नितिन नवीन ने लगातार 5 वीं बार बांकीपुर सीट से किया नामांकन, मुख्यमंत्री साय बने प्रस्तावक
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बीच पहले और दूसरे चरण का नामांकन की प्रक्रिया जारी है। पहले दौर के नामांकन के लिए 17 अक्टूबर तक का समय है जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर की तारीख मुख्य चुनाव आयोग ने निर्धारित की है। पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से सरकार के मंत्री व बीजेपी के नेता नितिन नवीन चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया। नितिन नवीन के नामांकन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उनके प्रस्तावक बने।
नितिन नवीन ने नामांकन के बाद किया ट्वीट, लिखा- नमन् बांकीपुर!
वहीं मंत्री नितिन नवीन ने नामांकन के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि नमन् बांकीपुर! बांकीपुर विधानसभा से लगातार पांचवीं बार नामांकन करना मेरे लिए अपार गर्व, सम्मान और उत्साह का क्षण है। बांकीपुर की सम्मानित जनता एवं मेरे कार्यकर्ता साथी, आप सभी ने सदा एक अभिभावक की तरह मेरा मार्गदर्शन और स्नेह दिया है, जिसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। यह केवल नामांकन नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और विकास की उस यात्रा का अगला अध्याय है, जिसे हमने साथ मिलकर आगे बढ़ाया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थिति रहे।
नामांकन से पहले अपने पिताजी स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर मल्यार्पण की
नितिन नवीन ने नामांकन से पूर्व पटना के राजवंशी नगर स्थिति नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में हरदिल अजीज पटना पश्चिम के पूर्व विधायक हमारे पूजनीय पिताजी स्व. नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक हो आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह हमीरपुर से लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर, छत्तीसगढ़ के मंत्री पीसी चौधरी , छत्तीसगढ़ से विधायक भावना बोहरा, विधायक सुशांत शुक्ला और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख संग वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
नितिन नवीन ने गोलघर के निकट स्थित श्री श्री अखंडवासिनी माता मंदिर में की पूजा
वहीं नितिन नवीन ने आज नामांकन से पूर्व पटना के गोलघर के निकट स्थित श्री श्री अखंडवासिनी माता मंदिर में मां अखंडवासिनी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मां के चरणों में नतमस्तक होकर बांकीपुर की सेवा और जनविश्वास को और सशक्त करने का संकल्प पुनः दोहराया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment