समुद्र में फंसे तमिलनाडु के 30 मछुआरों के लिए सैटेलाइट फोन सेवा हुई बहाल- निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने समुद्र में फंसे तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के 30 से अधिक मछुआरों के लिए सैटेलाइट फोन सेवा फिर से शुरू कर दी है। यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि दूरसंचार विभाग (DoT) और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इनमारसैट सैटेलाइट फोन सेवाओं को बहाल किया है, जिससे समुद्र में फंसे मछुआरों को अब संपर्क में रहने में मदद मिलेगी।
सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि @BSNLCorporate और @DoT_India के हस्तक्षेप के बाद 30 से अधिक मछुआरों के लिए सैटेलाइट फोन सेवा बहाल कर दी गई है। निजी ऑपरेटर ने कई उपयोगकर्ताओं के लिए अस्थायी रूप से कनेक्टिविटी शुरू कर दी है, जिससे गहरे समुद्र में मौजूद लोगों से संपर्क संभव हो गया है।”
उन्होंने बताया कि मौसम अलर्ट अब अधिकांश मछुआरों तक पहुंच चुका है और वे सुरक्षित रूप से तट पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि बीएसएनएल और दूरसंचार विभाग निजी ऑपरेटर के साथ मिलकर बाकी मछुआरों के लिए भी जल्द सेवा बहाल करने पर काम कर रहे हैं। सीतारमण ने इस जानकारी को कन्याकुमारी के वल्लविलई गांव स्थित सेंट मेरी चर्च के फादर थॉमस को भी दिया। उन्होंने कहा, “मेरे कार्यालय ने फादर थॉमस को सूचित किया है कि फोन सेवा बहाल हो गई है, जिस पर उन्होंने राहत और आभार व्यक्त किया।”
इससे पहले रविवार को वित्त मंत्री ने बताया था कि केंद्र सरकार समुद्र में खराब मौसम के कारण फंसे मछुआरों के लिए सैटेलाइट फोन सेवा बहाल करने पर काम कर रही है। उन्होंने फादर थॉमस से बात कर मछुआरों की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी और कहा था कि यह मुद्दा भाजपा के मछुआरा प्रकोष्ठ द्वारा सबसे पहले उठाया गया था। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सलाह दी है कि मछुआरे 21 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र और कर्नाटक, केरल तथा दक्षिण तमिलनाडु तटों के पास समुद्र में न जाएं। इसके अलावा, 22 और 23 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम और पूर्व-मध्य अरब सागर में भी मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment