फरीदाबाद : बुजुर्ग को पांच दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट' रखा, 81 लाख रुपये की ठगी की गई
फरीदाबाद. राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में साइबर ठगों द्वारा प्रवर्तन अधिकारी बनकर 68 वर्षीय एक बुजुर्ग को पांच दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट' रखे जाने और फिर 81 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7डी निवासी विष्णुपद चटर्जी द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, ठगों ने उन पर धनशोधन और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया और उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट' कर ठगी की। चटर्जी ने पांच दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट' रखने का ब्योरा देते हुए दावा किया कि 14 अक्टूबर को अपराह्न 2.29 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताते हुए कहा कि कुछ अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘फोन करने वालों ने दावा किया कि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मुझे डिजिटल रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने मुझे पांच दिन तक वीडियो कॉल पर रखा, धमकाया और भुगतान करने के लिए मजबूर किया। 16 अक्टूबर को 51 लाख रुपये का भुगतान कराया गया जबकि 17 अक्टूबर को आरटीजीएस के माध्यम से 30 लाख रुपये का एक और भुगतान कराया गया।'' फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बल्लभगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment