यूको बैंक मार्च तक 150 और शाखाएं खोलेगा
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र का यूको बैंक अपनी उपस्थिति और कारोबार का विस्तार करने के लिए अगले पांच माह में 150 और शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है। वर्तमान में, कोलकाता स्थित इस ऋणदाता की देश भर में 3,322 शाखाएं हैं और 150 शाखाओं के जुड़ने से, चालू वित्त वर्ष के अंत तक इसका नेटवर्क बढ़कर 3,472 हो जाएगा। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी कुमार ने दूसरी तिमाही के आंकड़ों की मंजूरी के बाद एक कॉल के दौरान कहा कि बोर्ड ने मार्च तक 150 और शाखाएं खोलने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि बैंक, शाखाओं के माहौल को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईटी, डिजिटल और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में और अधिक कुशल कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। सितंबर, 2025 तक, बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 21,266 है।
30 सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में, यूको बैंक ने शुद्ध लाभ में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो एक वर्ष पहले की समान तिमाही के 603 करोड़ रुपये के मुकाबले 620 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 7,071 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,421 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 6,537 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 6,078 करोड़ रुपये थी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment