समुद्र में फंसी ‘क्रूज बोट' और छोटी नौका पर सवार 42 लोगों को बचाया गया
पणजी. उत्तरी गोवा में अगुआडा खाड़ी के पास बृहस्पतिवार शाम एक ‘क्रूज बोट' और एक छोटी नौका के समुद्र में चट्टानों के बीच फंस जाने के बाद दोनों पर सवार 42 लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य द्वारा नियुक्त एजेंसी दृष्टि मरीन के बचावकर्मियों ने तूफान के बीच अशांत समुद्र में यह अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि क्रूज पर 38 पर्यटक सवार थे, जबकि चार लोग छोटी नौका में यात्रा कर रहे थे। दोनों नौका चट्टानी क्षेत्र में टकरा गए।
दृष्टि मरीन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गोवा तट पर खराब मौसम के लिए पहले ही ‘येलो अलर्ट' जारी कर दिया था। सूचना मिलने के बाद 12 बचावकर्मियों की एक टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, चट्टानों और तेज़ धारा के कारण ‘क्रूज़ बोट' तक पहुंचना बहुत खतरनाक था। अभियान जारी रहने के बीच छोटी नौका से फंसे होने की सूचना मिली। बचावकर्मियों ने उन्हें भी बचा लिया। एजेंसी ने बताया कि निकटवर्ती अगुआडा जेल और बंदरगाह परिसर के कर्मचारियों ने ऑपरेशन में सहायता के लिए रस्सी, रोशनी और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए।
--


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment