ब्रेकिंग न्यूज़

 बिहार चुनाव में लड़ाई ‘विकास' और ‘विनाश' के बीच: नड्डा

औरंगाबाद. हाजीपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विकास' और ‘इंडिया गठबंधन के विनाश' के बीच की लड़ाई है। औरंगाबाद जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे ‘‘परजीवी पार्टी'' बताया, जो अपने छोटे सहयोगी दलों को समाप्त कर देती है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी ‘‘रंगदारी, जंगलराज और दबंगई'' की प्रतीक है। नड्डा ने महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के शासनकाल के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ़ है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह दौर अराजकता, जंगलराज और विकास की राह में रुकावटों का दौर था, जिसने बिहार को दशकों पीछे धकेल दिया। आज ये दल फिर से सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब और भ्रमित होने वाली नहीं है। महागठबंधन सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए बनाया गया एक अपवित्र गठबंधन है, जो राज्य के लिए केवल विनाश लाएगा।'' तेजस्वी यादव द्वारा युवाओं को रोजगार देने और पलायन रोकने के वादे पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि राजद की ऐसी घोषणाएं ‘‘भूमि के बदले नौकरी'' घोटाले की याद दिलाती हैं। उन्होंने राजद के इस चुनावी वादे की आलोचना की कि बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी। नड्डा ने सवाल उठाया कि इसके लिए धन कहां से आएगा और वेतन कैसे दिया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने राजद द्वारा अपराधी से नेता बने दिवंगत मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब को टिकट देने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘‘राजद ने शाहाबुद्दीन के बेटे को मैदान में उतारा है, ऐसी पार्टी बिहार की जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? लालू का राजद रंगदारी, जंगलराज और दबंगई का प्रतीक है।'' राजद ने ओसामा शाहाब को सिवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को ‘‘जंगलराज'' से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में मुकाबला ‘विकास' और ‘विनाश' के बीच है। बिहार की जनता जंगलराज को कभी नहीं भूल सकती। लालू प्रसाद के शासनकाल में लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति की राह पर है।'' उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कम लोग जानते हैं कि मेरा जन्म पटना, बिहार में हुआ था। मैंने अपने बचपन के 20 साल बिहार में बिताए। मैं अंधकार के उस युग को जानता हूं और मैं प्रकाश के इस युग को भी देखता हूं... आज, यह चुनाव स्पष्ट रूप से राजग के साथ 'विकास' और महागठबंधन के साथ 'विनाश' दिखाता है।'' नड्डा ने दावा किया कि राजग सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में राज्य के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने बिहार के रेल बजट में लगभग 10 गुना वृद्धि की है। हाल में शुरू की गई 44 वंदे भारत ट्रेनों में से 26 बिहार के लिए हैं।'' 
उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने इस बार विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 12,000 कर दी है। वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में एक अन्य सभा में नड्डा ने कहा कि, ‘‘राज्य की राजग सरकार द्वारा महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपए की किश्त महिलाओं दी जा रही है। यह सुविधा 75 लाख महिलाओं को मिल चुकी है। नीतीश कुमार जी ने लड़कियों को साइकिल देने से लेकर छात्रवृत्ति और आरक्षण देने तक महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘बिहार की जनता जंगलराज को कभी नहीं भूल सकती। लालू प्रसाद के शासन में लोग पलायन को मजबूर थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘राजग सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। राज्य में 10 नए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र द्वारा स्थापित मखाना बोर्ड किसानों की आय बढ़ाएगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गठित युवा आयोग युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाएगा।'' राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिए बिना नड्डा ने कहा, ‘‘बिहार के लोग भलीभांति जानते हैं कि अपहरण के मामलों में फिरौती की रकम तत्कालीन मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर तय होती थी।'' नड्डा ने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास की गति को बनाए रखने के लिए राजग उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का सपना पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए ‘डबल इंजन' की सरकार का रहना अपरिहार्य है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english