बैलों को काबू करने के खेल के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत
हावेरी. कर्नाटक के हावेरी जिले में बृहस्पतिवार को बैलों को काबू करने के खेल के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पहली मौत हावेरी तालुका में, दूसरी तिलावल्ली में, तीसरी देवीहोसुर गांव में और चौथी हंगल में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान चंद्रशेखर कोडिहल्ली और गनीसाब के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 70 साल थी। कर्नाटक में सांडों को काबू करने के खेल को ‘होरी हब्बा' के नाम से जाना जाता है। यह एक पारंपरिक ग्रामीण खेल है, जिसमें प्रतिभागी दिवाली के त्योहार के दौरान सजाए गए बैलों से बंधे पुरस्कारों को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। पुलिस के अनुसार, मौतों के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं और इनकी जांच की जा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment