कैबिनेट सचिव ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
नयी दिल्ली. कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन ने शनिवार को बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि जान-माल की कोई हानि न हो और संपत्ति तथा बुनियादी ढांचे को न्यूनतम नुकसान हो। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और 900 से अधिक जहाजों को किनारे पर ले जाया गया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें अल्प सूचना पर तैनात किया जाएगा। वहीं, सेना, नौसेना, वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल की बचाव एवं राहत टीमों को उनके जहाजों और विमानों के साथ तैयार रखा गया है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 26 से 29 अक्टूबर तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और ओडिशा तट के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाएं। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, समुद्र में मौजूद लोगों को तुरंत तट पर लौटने की सलाह दी गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमनाथन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव के क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment