निर्वाचन आयोग सोमवार शाम मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर संवाददाता सम्मेलन करेगा
नयी दिल्ली. निर्वाचन आयोग देशव्यापी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा करने के लिए सोमवार शाम को संवाददाता सम्मेलन करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निमंत्रण में हालांकि केवल शाम सवा चार बजे संवाददाता सम्मेलन का उल्लेख है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यह मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बारे में है। निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के पहले चरण की घोषणा किए जाने की संभावना है, जिसमें 10 से 15 राज्य शामिल होंगे। इनमें वे राज्य भी शामिल होंगे जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होना है। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में अगले साल चुनाव होना है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment