आईएनएस सतलुज ने मॉरीशस में संयुक्त जल सर्वेक्षण पूरा किया
नयी दिल्ली. भारतीय नौसेना ने रविवार को बताया कि आईएनएस सतलुज ने ‘मॉरीशस हाइड्रोग्राफिक सेवा' के साथ मिलकर लगभग 35,000 वर्ग समुद्री मील क्षेत्र में संयुक्त जल सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह पहल समुद्री मानचित्रण, तटीय विनियमन, संसाधन प्रबंधन और दीर्घकालिक पर्यावरणीय नियोजन में महत्वपूर्ण योगदान देगी, जिससे मॉरीशस के ‘ब्ल्यू इकोनॉमी' लक्ष्यों को बल मिलेगा। यह सर्वेक्षण भारत और मॉरीशस के बीच मौजूदा समझौता ज्ञापन के तहत राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में किया गया। नौसेना ने बताया कि मिशन के क्षमता निर्माण प्रयासों के तहत मॉरीशस के विभिन्न मंत्रालयों के छह कर्मचारी आधुनिक हाइड्रोग्राफिक तकनीकों में व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए आईएनएस सतलुज पर सवार थे। प्रवक्ता ने बताया कि आईएनएस सतलुज ने इसके अलावा मॉरीशस राष्ट्रीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त रूप से विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) निगरानी और समुद्री डकैती-रोधी गश्त की, जिससे क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को मजबूती मिली। इस मिशन का सफल समापन दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन की पुष्टि करता है, जो ‘महासागर' या क्षेत्र भर में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक व समग्र उन्नति के दृष्टिकोण के अनुरूप है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment