समाज में एकता और सहयोग का संदेश देती है छठ पूजा: राष्ट्रपति मुर्मू
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, “छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।उन्होंने कहा, ‘‘इस पर्व पर सूर्य उपासना के साथ ही नदियों, तालाबों एवं जलस्रोतों की आराधना की जाती है। हम प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा, यह पर्व स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। समाज में एकता, सहयोग और सामूहिक सहभागिता की भावना को छठ पूजा और भी मजबूत करती है। उन्होंने कहा, इस पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों के सुख और समृद्धि की मंगलकामना करती हूं। सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित इस चार दिवसीय पर्व का समापन 28 अक्टूबर को होगा।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment