प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से की बातचीत
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर बुधवार को सहमति व्यक्त की। ताकाइची (64) जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने शिगेरु इशिबा का स्थान लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ताकाइची के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके साथ अपनी पहली बातचीत में उन्हें बधाई दी और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध अहम हैं। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर केंद्रित भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात पर सहमत हुए कि भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी हैं।'' प्रधानमंत्री मोदी अगस्त में जापान गए थे जहां उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इशिबा से मुलाकात की थी।
भारत और जापान ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें रक्षा संबंधों की रूपरेखा और आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए 10-वर्षीय रोडमैप शामिल था।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment