देहदान करने वाले व्यक्ति को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ दी गई अंतिम विदाई
बड़वानी. मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में देहदान करने वाले प्रवीण जोशी को राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जोशी (76) का उम्र संबंधी परेशानियों के चलते बुधवार को निधन हो गया था और उन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान देहदान करने का संकल्प काफी पहले ले लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने जोशी को वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ‘गार्ड ऑफ ऑनर' प्रदान किया और उनके पार्थिव शरीर को इंदौर के एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि जोशी का बुधवार रात उम्र संबंधी परेशानियों के कारण निधन हो गया था। उन्होंने बताया कि जोशी ने अपने जीवनकाल के दौरान देहदान करने का संकल्प काफी पहले ले लिया था और जिले में दूसरी बार किसी देहदानी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया है। जोशी मूल रूप से गुजरात के निवासी थे और पिछले तीस वर्षों से बड़वानी में अकेले रह रहे थे।

.jpeg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment