आरएसएस की कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक जबलपुर में शुरू
जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में बृहस्पतिवार को शुरू हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन की चर्चा देश भर में एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलनों के आयोजन के इर्द-गिर्द घूमती रही। एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक का उद्घाटन किया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और दिग्गज अभिनेता असरानी सहित दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन चर्चा में 'गृह संपर्क अभियान', एक लाख से अधिक हिंदू सम्मेलन और सार्वजनिक सेमिनार आयोजित करने की तैयारी शामिल थी, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित देश के विभिन्न हिस्सों में आरएसएस स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही राहत और सेवा गतिविधियों के बारे में भी जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि संघ के 101वें वर्ष के अवसर पर आयोजित एजेंडे में शताब्दी समारोह की समीक्षा और 'पंच परिवर्तन' पहल शामिल है। जबलपुर के विजय नगर इलाके के कचनार सिटी में हो रही यह बैठक 1 नवंबर तक चलेगी। 'संघचालक', 'कार्यवाह', 'प्रचारक' और समान विचारधारा वाले संगठनों के प्रतिनिधियों सहित पूरे भारत से कुल 407 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में सभी छह 'सह सरकार्यवाह' कृष्ण गोपाल, सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये भाग ले रहे हैं। संघ परिवार के सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

.jpeg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment