वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत
पीएम ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए
अमरावती/ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को भगदड़ मच गई। इस घटना में 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ ने मुझे व्यथित कर दिया है। यह बहुत दुखद है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
दरअसल मंदिर में एकादशी के चलते आम दिनों की तुलना में शनिवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रदालु पहुंचे। इसमें ज़्यादातर महिला श्रद्धालु थीं। इस दौरान किसी महिला श्रद्धालु के नीचे गिरने और रेलिंग टूटने के चलते भगदड़ मच गई। हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। मंदिर में भगदड़ के बाद राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मुआवजे का ऐलान
हादसे पर पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment