अक्टूबर में दफ्तरों की नौकरी में नौ प्रतिशत की गिरावट: रिपोर्ट
मुंबई. देश में कार्यालयों की भर्ती गतिविधियों में अक्टूबर में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की गिरावट आई। सोमवार को जारी नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार दिवाली-दशहरा के त्योहारों के कारण नियुक्ति गतिविधियों में अस्थायी रूप से कमी आने के कारण ऐसा हुआ। नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है, जो भारतीय नौकरी बाजार और भर्ती गतिविधियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे नौकरी डॉट कॉम के ‘रिज्यूमे डेटाबेस' पर भर्ती करने वालों द्वारा नौकरी की सूचना देने और नौकरी से संबंधित खोजों के आधार पर तैयार किया जाता है।
इसमें कहा गया कि त्योहारी सत्र के कारण व्यापक सुस्ती देखी गई, लेकिन लेखा तथा वित्त (15 प्रतिशत), शिक्षा (13 प्रतिशत) और बीपीओ/आईटीईएस (छह प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षा क्षेत्र की नियुक्तियों में वृद्धि नए और स्टार्टअप नियुक्तियों से प्रेरित थी। इसमें हैदराबाद (47 प्रतिशत), चेन्नई (34 प्रतिशत) और बेंगलुरु (31 प्रतिशत) का विशेष योगदान था। इसमें कहा गया कि एआई/एमएल (कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग) भूमिकाओं में पेशेवरों की मांग में भी लगातार वृद्धि जारी रही। इसमें सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। हालांकि, अग्रणी आईटी (15 प्रतिशत) और बैंकिंग (24 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों में भर्ती गतिविधियों में कमी आई। रिपोर्ट से यह भी पता चला कि इस महीने आईटी यूनिकॉर्न के भीतर नियुक्ति गतिविधियां स्थिर रही। नौकरी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ''एक ही महीने में दिवाली और दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों के होने से अक्टूबर में भर्तियों में नरमी अपेक्षित थी। उत्साहजनक बात है कि शिक्षा और बीपीओ क्षेत्र अपनी वृद्धि गति को बनाए हुए हैं।''


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment