सब्जी विक्रेता की लगी 11 करोड़ रुपये की लॉटरी
चंडीगढ़. ।पंजाब की एक यात्रा, एक दोस्त की थोड़ी सी मदद और किस्मत का साथ, यह कहानी है राजस्थान के एक सब्जी विक्रेता की जिसने राज्य की लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। अमित सेहरा ने अपने एक दोस्त से पैसे उधार लेकर बठिंडा की एक दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा और इस टिकट ने उन्हें पंजाब स्टेट लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 का शीर्ष विजेता बना दिया। सेहरा ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पास लॉटरी पुरस्कार प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं हैं। जयपुर के कोटपुतली से आये और ठेले पर सब्जी बेचने वाले सेहरा ने कहा, ‘‘यह भगवान का आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे ‘छप्पर फाड़ के' दिया।'' उन्होंने कहा कि वह यह पैसा अपने दो छोटे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। सब्जी विक्रेता ने यह भी बताया कि वह अपने दोस्त मुकेश को लॉटरी टिकट के वास्ते पैसे उधार देने के लिए एक करोड़ रुपये देंगे। पंजाब राज्य लॉटरी के विजेता की घोषणा 31 अक्टूबर को की गई।


.jpg)





.jpg)
Leave A Comment