प्रधानमंत्री मोदी ने अमूल, इफको को सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान के लिए बधाई दी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमूल और इफको को सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आने के लिए बुधवार को बधाई दी। ‘गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड' (जीसीएमएमएफ) ने सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर ‘इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड' (इफको) है। मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमूल और इफको को बधाई। भारत का सहकारी क्षेत्र जीवंत है और कई लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस क्षेत्र को और प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है।'' यह रैंकिंग ‘इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025' ने जारी की है। इस सूची की घोषणा कतर के दोहा में आईसीए सीएम50 सम्मेलन में की गई।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment