सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, चार अन्य घायल
उन्नाव/बांदा (उप्र)।उत्तर प्रदेश के उन्नाव और बांदा जिलों में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर बरादेव-मोहान मार्ग के पास एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। उसने बताया कि मृतकों की पहचान लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेहटा गांव निवासी मोहित (22), अभिषेक (25) और धीरेंद्र (21) के रूप में हुई है। वहीं, घायल सनी (24) का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर औरास थाना क्षेत्र के बरादेव गांव में लगने वाले मेले में जा रहे थे तभी बरादेव-मोहान मार्ग पर मुड़ते समय दोनों मोटरसाइकिल तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। उसने बताया कि हादसे में मोहित, अभिषेक और धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सनी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों को गड्ढे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सनी की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के पास बुधवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान मवई बुजुर्ग गांव के निवासी बालेंद्र सिंह (38) के रूप में हुई है। उसके साथी रंजन तिवारी और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार जसपुरा निवासी मोहित और धीरज का उपचार किया जा रहा जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment