आईआईएम अहमदाबाद ने व्यावसायिक विश्लेषण और एआई में मिश्रित एमबीए कार्यक्रम शुरू किया
नयी दिल्ली. भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) ने व्यावसायिक विश्लेषण (बिजनेस एनालिटिक्स) और कृत्रिम मेधा (एआई) में अपनी तरह का पहला दो वर्षीय मिश्रित एमबीए कार्यक्रम शुरू किया है। यह अभिनव डिग्री प्रदान करने वाला एमबीए कार्यक्रम उन पेशेवरों और उद्यमियों के लिए तैयार किया गया है जो उन्नत विश्लेषणात्मक और एआई-संचालित क्षमताओं को नेतृत्व, रणनीति और प्रबंधन विशेषज्ञता के साथ एकीकृत करना चाहते हैं। आईआईएमए के निदेशक भारत भास्कर ने कहा, ‘‘विश्लेषण और एआई अब केवल पूरक साधन नहीं रह गए हैं, बल्कि वे उद्यमों के प्रतिस्पर्धा, नवाचार और हितधारक मूल्य सृजन के मूल में हैं। इस वास्तविकता ने ऐसे पेशेवरों की तत्काल आवश्यकता पैदा कर दी है जो प्रबंधकीय विशेषज्ञता को गहन तकनीकी-विश्लेषणात्मक प्रवाह के साथ जोड़ सकें।'' उन्होंने कहा, ‘‘आईआईएम अहमदाबाद की इस अनूठी पेशकश के साथ, हम महत्वाकांक्षी प्रबंधकों और उद्यमियों के लिए उच्च-प्रभाव कौशल हासिल करने, एआई-सक्षम व्यावसायिक मॉडल में महारत हासिल करने और जिम्मेदारी से तथा बड़े पैमाने पर डिजिटल बदलावों का नेतृत्व करने के लिए एक सशक्त मार्ग तैयार कर रहे हैं।'' आईआईएमए के डीन (प्रोग्राम्स) दिप्तेश घोष ने कहा कि शीर्ष बी-स्कूल ऐसे कार्यक्रम तैयार करते हैं जो वास्तविक, समकालीन चुनौतियों और व्यवसाय की अस्थिरता को उठाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मिश्रित एमबीए कार्यक्रम ऐसे लोगों का विकास करता है जो डेटा, एआई और सुदृढ़ प्रबंधकीय निर्णय के साथ विभिन्न कार्यों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करते हैं। शिक्षार्थी बहु-विषयक क्षमता का निर्माण करते हैं, विश्लेषण को परिणामों में बदलते हैं और तकनीक-संचालित संदर्भों में आत्मविश्वास से प्रगति करते हैं।''

.jpeg)




.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment