एटीएम उखाड़कर ले गए चोर
जैसलमेर. । राजस्थान के जैसलमेर जिले में बीती रात चोरों का एक समूह एटीएम को उखाड़कर ले गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के नेहड़ाई गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम पर हुई। शनिवार देर रात एक वाहन से आए अज्ञात चोरों ने एटीएम को रस्सी से बांध कर उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि सुबह जब ग्रामीणों ने एटीएम वहां नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एटीएम में कितनी नकदी थी इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।


.jpg)






Leave A Comment