अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा-सिनेमा का एक पूरा दौर खत्म हो गया
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने धर्मेंद्र को एक आइकॉनिक पर्सनेलटी बताया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा का एक पूरा दौर खत्म हो गया है। वे सिर्फ एक सितारे नहीं थे, बल्कि ऐसे शानदार अभिनेता थे जिन्होंने हर किरदार में जान डाल दी। अलग-अलग तरह की भूमिकाएं जिस तरह उन्होंने निभाई, उससे करोड़ों लोगों का दिल जुड़ गया। धर्मेंद्र जी की सादगी, विनम्रता और उनकी अपनापन भरी मुस्कान सबको बेहद पसंद थी। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।
एक्टर धर्मेंद्र को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, ‘धर्मेंद्र सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे और सीधे-सादे इंसान भी थे। मेरा उनसे पर्सनल कनेक्शन था. वह देश और किसानों के लिए कमिटेड थे।’
धर्मेंद्र ने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते। साल 2012 में उन्हें भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए। उन्होंने कई बार आलोचकों और दर्शकों की प्रशंसा भी हासिल की। उनके योगदान के कारण उन्हें बॉलीवुड के सबसे महान और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में गिना जाता है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment