ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 दिसम्बर को वडोदरा में ‘सरदार सभा’ को करेंगे संबोधित

 नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि वे 2 दिसंबर को गुजरात के वडोदरा में ‘सरदार सभा’ को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चल रही राष्ट्रीय गतिविधियों का हिस्सा है। यह सभा ‘राष्ट्रीय पदयात्रा’ से जुड़ी है, जिसका उद्देश्य देश में एकता, अनुशासन और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है। आज सोमवार को ‘सरदार150’ पदयात्रा अपने पांचवें दिन वडोदरा पहुंची। यहां लोगों ने उत्साह के साथ सफाई अभियान, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गांव सभाएं और सरदार गाथा जैसी गतिविधियों में भाग लिया। पदयात्रा अब तक कुल 72 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और सरदार पटेल के विचारों और संदेशों को लोगों तक पहुंचा रही है।

दिन की शुरुआत अरबिंदो आश्रम में योग से हुई। इसके बाद “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर शामिल हुए। इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। पदयात्रा अरबिंदो आश्रम से आगे बढ़ते हुए नवलखी मैदान, खंडेराव बाजार मार्ग, कीर्ति स्तंभ, प्रतिमा पुष्पांजलि स्थल (FTE कॉलेज), वडोदरा शहर विस्तार, भारतीय विद्या भवन, मकरपुरा बस केंद्र, जंबुवा (आइडियल स्कूल), आलमगीर (हनुमान मंदिर) और बाबरिया कॉलेज (KPGU) से होती हुई त्रिमंदिर, वरनामा पहुंची।
एक महत्वपूर्ण क्षण वह रहा जब पदयात्री और अतिथि मार्ग में रुके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना, जिसमें उन्होंने फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक कल्याण पर जोर दिया। इसके बाद ‘माय भारत’ के स्वयंसेवकों और पदयात्रियों ने रास्ते, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जंबुवा में आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम का विषय “आधुनिक भारत के निर्माता” था। इस कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी में सरदार पटेल की मजदूरों के अधिकार मजबूत करने और श्रमिक संगठनों को एकजुट करने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया गया।
कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद हेमांग जोशी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह पदयात्राएं आत्मनिर्भर भारत और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल उनके जीवन की प्रेरणा हैं।
वेंकैया नायडू ने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल और छत्रपति शिवाजी जैसे महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति एकता, अनुशासन और सहयोग की शक्ति से लगातार आगे बढ़ रही है और आज भारत विश्व के प्रमुख देशों के बीच आत्मविश्वास के साथ खड़ा है। सरदार @150 पदयात्रा आगे बढ़ती जा रही है और सरदार पटेल की एकता, अनुशासन और जनसेवा की प्रेरणा को देशभर में फैलाते हुए नागरिक सहभागिता को मजबूत कर रही है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english