साइक्लोन दित्वाह : प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बातचीत, हर संभव मदद का दिया भरोसा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ टेलीफोन पर वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने साइक्लोन दित्वाह के कारण श्रीलंका में हुई जनहानि और व्यापक तबाही पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भारत के लोग पूरी दृढ़ता और समर्थन के साथ श्रीलंका के नागरिकों के साथ खड़े हैं।
राष्ट्रपति डिसानायके ने भारत की समय पर और प्रभावी सहायता के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारत द्वारा आपदा राहत कार्यों में भेजी गई बचाव टीमों और राहत सामग्री की सराहना की और श्रीलंका के लोगों की ओर से भी धन्यवाद प्रकट किया।प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि भारत, वर्तमान में जारी ऑपरेशन सागर बंधु के तहत, प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों में लगातार समर्थन देता रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत, अपने ‘विजन महासागर’ और ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ के रूप में स्थापित स्थिति के अनुसार, श्रीलंका के पुनर्वास प्रयासों, सार्वजनिक सेवाओं की बहाली और प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की आजीविका की पुनर्स्थापना में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता रहेगा।दोनों नेताओं ने यह भी सहमति व्यक्त की कि वे निकट संपर्क में रहेंगे और आवश्यक समन्वय जारी रखेंगे।-






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment