पीएम मोदी ने गोवा के अर्पोरा में आग हादसे पर जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि घोषित
नई दिल्ली। गोवा के अर्पोरा में एक रेस्टोरेंट‑क्लब में भीषण आग हादसे में 25 लोगों की मौत और 6 अन्य के घायल हो गए। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि यह हादसा बहुत ही दुःखद है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके अलावा पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।
वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को राज्य के पर्यटन इतिहास में सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक बताया। उन्होंने पुष्टि की कि क्लब के मैनेजर और कुछ कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि क्लब मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सावंत ने कहा कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई और 6 घायल हैं, सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सीय देखभाल मिल रही है। उन्होंने पूरे मामले की मैजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है ताकि आग के कारणों का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे को “गहरा दुःखद” बताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य कर रहा है और प्रभावितों को आवश्यक देखभाल प्रदान की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आपातकालीन दलों ने आग को काबू में करने के लिए रातभर काम किया। अधिकारियों ने आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।-(






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment