इज़राइल के पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से की फोन पर बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-इज़राइल रणनीतिक साझेदारी में हो रही निरंतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और पारस्परिक हित के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, दोनों नेताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के सभी रूपों एवं अभिव्यक्तियों के प्रति अपनी ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को पुनः व्यक्त किया। उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने गाज़ा शांति योजना के शीघ्र कार्यान्वयन सहित क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयासों के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने आगे भी संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
बता दें कि भारत और इज़राइल के संबंध लगातार प्रगाढ़ हो रहे हैं। इसी क्रम में पिछले महीने के अंत में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इज़राइल की सफल यात्रा पूरी की। इस दौरान उन्होंने भारत-इज़राइल रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई उच्चस्तरीय बैठकें कीं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह यात्रा दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को गहरा करने, प्रौद्योगिकी आधारित सहयोग को बढ़ाने और रणनीतिक महत्व के क्षेत्रों में साझेदारी का विस्तार करने की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह भारत–इज़राइल संबंधों के अगले चरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
20 से 22 नवंबर तक चली इस यात्रा में गोयल ने इज़राइल के तीन मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग तथा प्रधानमंत्री नेतन्याहू से भी मुलाकात की। गोयल की इज़राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ हुई बैठक में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि भारत–इज़रायल एफटीए के लिए ‘संदर्भ शर्तों’ पर हस्ताक्षर किए गए, जो संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम के लिए सुनियोजित वार्ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इज़राइल के वित्त मंत्री बेज़लेल स्मोट्रिच के साथ हुई बैठक में अवसंरचना, खनन और इज़राइल में भारतीय श्रमिकों के अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, कृषि मंत्री एवी डिक्टर के साथ हुई चर्चा में इज़राइल की दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा रणनीति, बीज सुधार प्रौद्योगिकियों और कृषि जल पुन: उपयोग में उसके अनुभव पर चर्चा हुई।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment