खड़ी कार में पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मारी, पांच की मौत, चार घायल
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम डीह के निकट बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय दोनों कारों में कुल नौ लोग सवार थे।उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को ग्राम डीह के निकट खड़ी वैगन आर कार में पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन धू-धूकर जल उठे। उन्होंने बताया कि हादसे में महिला एवं किशोरी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की पहचान गुलिस्ता (49), समरीन (22), इलमा खान (12), इश्मा खान (6) और जियान (10) के तौर पर हुयी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनो में कुल नौ लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक वैगन आर में पीछे से ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी, जिससे वैगन आर में आग लग गई और दोनों वाहन जलने लगे।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment