ट्रक और कार की टक्कर, 5 लोग जिंदा जले
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर में मंगलवार को सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मारे गए लोगों की कार ट्रक से टकरा गई थी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला। कार भी जलकर राख हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा संगरूर-सुनाम रोड पर मंगलवार सुबह हुआ। कार में सवार पांचों लोग मोगा जिले के रहने वाले थे। सोमवार को वे शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संगरूर के दिड़बा शहर गए थे। वहां से लौटने के दौरान उनकी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे कार में आग लग गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मारे गए लोगों की पहचान मोगा के टल्लेवाल के रहने वाले बलविंदर सिंह, नानक नगर के कुलतार सिंह, ग्रीन फील्ड कालोनी के कैप्टन सुखविंदर सिंह, रामुवालिया के सुरिंदर सिंह और चमकौर सिंह के तौर पर हुई है।
Leave A Comment