आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम की 71 वीं कड़ी 29 तारीख को
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 29 तारीख को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 71 वीं कड़ी होगी।
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि जीवन यात्रा को प्रेरित करने वाली कई कहानियां और रोचक जानकारियां उन्हें पहले से ही मिली हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से नमो ऐप, माइ गॉव पर अपने विचार साझा करने को कहा है।
1 8 0 0 -1 1- 7 8 0 0 पर हिंदी या अंग्रेजी में अपने संदेश रिकार्ड कराए जा सकते हैं। लोग 1 9 2 2 पर मिस कॉल कर एसएमएस के जरिए अपने सुझाव प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। रिकार्ड किए गए कुछ संदेश प्रसारित भी किए जा सकते हैं।
Leave A Comment