महिला की नाक और जीभ काटी
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के सांकडा थाना क्षेत्र में एक महिला की नाक और जीभ काटने का मामला सामने आया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है और घायल महिला को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोकरण के सर्किल अधिकारी मोटाराम ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में एक आरोपी जानू खान को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला के पति की मौत हो चुकी है और ससुराल पक्ष वाले उसकी शादी एक रिश्तेदार से करवाना चाहते थे लेकिन उसके मना करने पर आरोपियों ने उसकी नाक और जीभ धारदार हथियार से काट दी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Comment