गनी बैग में मिले 30 से अधिक मृत बंदर
हैदराबाद। तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में 30 से अधिक बंदरों को संदिग्ध रूप से जहर देकर मार दिया गया और गनी बैग में भर दिया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गनी बैग में भरे मृत बंदर मंगलवार को जिले के शनिगापुरम गांव के पास एक पहाड़ी पर मिले। अधिकारी ने कहा कि बंदरों के शव सड़ चुके थे इसलिए पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जा सका ।
वन और पुलिस अधिकारी आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, संदेह है कि बंदरों को जहर देकर मारा गया है । यह किसानों ने अपनी फसल बचाने के लिए किया है या किसी और ने इसे अंजाम दिया, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। (फाइल फोटो)
Leave A Comment