पीएम स्व-निधि योजना के तहत 14 लाख से अधिक आवेदनों को मिली मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि आत्मनिर्भर निधि में पीएम स्वनिधि योजना में 27 लाख 33 हजार से ज्यादा आवेदन पत्र मिले हैं। योजना में ठेले पर घूम-घूम कर सामान बेचने वालों को सीधे लाभ मिलेंगे।
कुल 14 लाख 34 हजार से ज्यादा आवेदन पत्रों को मंजूरी दी गई और करीब 7 लाख 88 हजार लोगों को कर्ज बांटे गये। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जो रेहडी वाले कोविड-19 लॉकडाउन के कारण अपने घरों को लौट गये थे, वे इस कर्ज के पात्र है। बयान में यह भी कहा गया है कि योजना में कर्ज देने का प्रावधान बेहद आसान है। इसके लिये किसी भी सेवा केन्द्र या नगर निगम कार्यालय या बैंक जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद लोगों के घरों पर बैंक खुद पहुंच रहे हैं।
मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंक कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुये कहा कि एक वक्त था कि गलियों में ठेला ढोने वाले बैंक के भीतर नहीं जाते थे, लेकिन आज बैंक उनके घर जा रहे हैं। यह सरकार के कामकाज की पारदर्शिता और जवाबदेही के कारण संभव हुआ है।
Leave A Comment