करंट लगने से तीन भाइयों की मौत
जालना। महाराष्ट्र के जालना जिले में एक खेत में स्थित कुएं पर बिजली का झटका लगने से तीन भइयों की मौत हो गयी । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के पलसखेड पिंपल गांव में बुधवार की शाम हुयी । हादसे के वक्त तीनों भाई खेत में खड़ी फसल की सिंचाई करने गये थे । पुलिस ने बताया कि जब वे घर नहीं लौटे तो परजिनों ने उनकी तलाश शुरू की और करीब आधी रात के वक्त तीनों के शव कुएं में तैरते मिले । उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान दानेश्वर अप्पासाहेब जाधव (27), रामेश्वर अप्पासाहेब जाधव(24) एवं सुनील जाधव (18) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान लोगों को मौके से बिजली का एक तार मिला जिसमें करंट था ।
Leave A Comment