ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रपति मुर्मु ने गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट में शामिल सैन्यकर्मियों से की मुलाकात

 नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस परेड तथा बीटिंग रिट्रीट समारोह 2026 में भाग लेने वाले तीनों सेनाओं के बैंड टुकड़ियों और तीनों सेनाओं के प्रोवोस्ट आउट्राइडर्स के कर्मियों से मुलाकात की।

 शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के बैंड तथा प्रोवोस्ट आउट्राइडर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ भी खिंचवाया। गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोहों में इन टुकड़ियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
 उल्लेखनीय है कि त्रि-सेवा बैंड और प्रोवोस्ट आउट्राइडर्स गणतंत्र दिवस और उसके समापन अवसर पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह की औपचारिक और पारंपरिक गरिमा को बनाए रखने में अहम योगदान देते हैं। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर आयोजित इन समारोहों में सशस्त्र बलों की अनुशासनबद्ध प्रस्तुतियां और परंपरागत सैन्य परिधान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
 गौरतलब है कि इस वर्ष 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में देश की मजबूत होती स्वदेशी सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और जन भागीदारी का अद्भुत संगम देखने को मिला। कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं और पुलिस बलों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया। इस अवसर पर यूरोपीय यूनियन के दो वरिष्ठ नेता एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डर लेयेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
 इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल, देश की विकास यात्रा, स्वदेशी सैन्य उपकरणों, सशस्त्र बलों की ताकत, भारत की सांस्कृतिक विरासत और आम लोगों की भागीदारी को एक साथ प्रदर्शित किया गया। इसके उपरांत गुरुवार शाम को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ।
 बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य समापन हुआ। राष्ट्रपति भवन के सामने विजय चौक भारतीय धुनों और देशभक्ति के संगीत से गूंज उठा। इस दौरान सैन्य बैंड द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शक्ति को दर्शाया गया, वहीं मार्चिंग के माध्यम से ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के अनुशासन और समर्पण को भी प्रस्तुत किया गया।
 विजय चौक पर आयोजित इस भव्य समारोह में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंडों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनें प्रस्तुत कर माहौल को भावुक और गर्वपूर्ण बना दिया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english