कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए इन 4 राज्यों में उच्चस्तरीय केन्द्रीय दल तैनात
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर में कोविड-19 महामारी की रोकथाम, निगरानी और जांच व्यवस्था मजबूत बनाने में मदद करने के लिए उच्च स्तरीय केन्द्रीय दलों की तैनाती की है। कोरोना रोगियों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या और मौतें दिल्ली एनसीआर में पडऩे वाले हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में दर्ज की जा रही हैं।
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया हरियाणा के लिए बने तीन सदस्यों वाले दल का नेतृत्व कर रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य - स्वास्थ्य डॉ. वी के पॉल राजस्थान के लिए बने दल और राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण केन्द्र - एन.सी.डी.सी के निदेशक डॉ. एस के सिंह गुजरात के लिए बने केन्द्रीय दल के प्रमुख होंगे। डी.एच.जी.सी के अपर महानिदेशक डॉ. एल स्वास्तीचरण मणिपुर के लिए बने केन्द्रीय दल का नेतृत्व करेंगे।
यह दल उन जिलों का दौरा करेंगे जहां ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और राज्य सरकारों को इसकी रोकथाम, निगरानी, जांच, संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के संबंध में सहयोग करेंगे। केन्द्रीय दल महामारी से निपटने की चुनौती तथा समय पर निदान के लिए सुझाव भी देंगे।
Leave A Comment