गांवों के घरों में बायोगैस की आपूर्ति करने के लिए अध्ययन कर रहे है: शेखवात
नई दिल्ली। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि यह देखने के लिए प्रायोगिक आधार पर अध्ययन किया जा रहा है कि क्या गोबार से बनने वाली बायोगैस की आपूर्ति गांवों में घरों तक की जा सकती है।
गुरुवार को विश्व शौचालय दिवस के मौके पर आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में शेखावत ने बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए गांवों में कचरे के पृथक्करण पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "भारत में मवेशियों की संख्या सबसे ज्यादा है और (ग्रामीण भारत में) गोबर उपलब्ध रहता है। इस पर काम कर रहे हैं कि गोबर को कैसे संपत्ति में बदला जा सकता है। गोबर धन योजना को कैसे मजबूत किया जाए, इसके लिए हमने एक कार्यक्रम शुरू किया है।" शेखावत ने डिजिटल कार्यक्रम में अधिकारियों और ग्राम प्रमुखों से भी बातचीत की जिन्होंने ठोस अपशिष्ट निपटान में उत्कृष्ट काम किया है।
Leave A Comment