जल्द ही देश में चलेंगी तेज रफ्तार डबलडेकर ट्रेनें, जाने कैसी होंगी सुविधाएं
नई दिल्ली। जल्द ही देश में तेज रफ्तार डबल डेकर ट्रेनों का जाल बिछने वाला है। कपूरथला ने एक सेमी स्पीड डबल डेक कोच तैयार किया है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है। इस डबल डेकर कोच में सभी तरह की मॉडर्न फैसिलिटीज दी गई हैं। इस कोच में 120 लोग बैठ सकते हैं, ऊपरी डेक पर 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और निचली डेक पर 48 लोगों के लिए। देश में चल रही दूसरी डबल डेकर ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन में ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे और सफर भी जल्दी पूरा हो सकेगा।
आरसीएएफ के बनाए इस कोच को अभी रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के पास भेजा लखनऊ जाएगा। जहां इस कोच का ट्रायल होगा, जिसमें सफल होने के बाद इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलेगी। रेलवे की योजना इस डबल डेकर कोच को देश के सबसे व्यस्त रूट्स पर चलाने की है।
डबल डेकर कोच में स्टेट ऑफ द आर्ट एयर स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, यानी सफर के दौरान झटके न के बराबर महसूस होंगे। आरसीएएफ देश की एकमात्र उत्पादन इकाई है जिसने भारतीय रेलवे के लिए डबल डेकर कोच तैयार किए हैं।
जानें क्या -क्या हैं खासियत
1. आरामदायक सफर के लिए कोच की चौड़ाई ज्यादा रखी गई है।
2. इंटीरियर्स काफी अच्छे हैं. काफी अच्छे मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।
3. मोबाइल और लैपटॉपर चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैंै।
4. जीएसपी आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम है ै।
5. हर कोच में एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड लगा हुआ है, ताकि यात्रियों को पता रहे कि अगला स्टेशन कौन सा हैै।
6. पैसेंजर एरिया में स्लाइडिंग दरवाजे लगे हैं, जिन्हें खोलना और बंद करना आसान होगा
7. हर कोच में एक मिनी पैंट्री भी होगी, जहां यात्रियों के लिए गर्मागर्म खाना रखा जाएगा
रेलवे का वेस्टर्न रेलवे जोन दो डबल डेकर ट्रेनें पहले ही चला रहा है। एक ट्रेन मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जबकि दूसरी ट्रेन पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच है।
Leave A Comment