सड़क हादसे में एक युवक की मौत
नोएडाहै। नोएडा में यमुना एक्सप्रेस- वे पर हुए एक हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार जोगिंदर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल जोगेंद्र को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment