अध्यापिका को साथी अध्यापक ने गोली मारी, मौत
सीतापुर। सीतापुर जिले(उप्र) के मानपुर के पकरिया गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल परिसर में शनिवार को एक महिला सहायक अध्यापिका की एक पुरुष अध्यापक ने गोली मार कर हत्या कर दी ।
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने बताया कि अध्यापिका आराधना राय(35) को उसके सहयोगी अध्यापक अमित कौशल ने दो गोलियां मारी । उन्होंने बताया कि आराधना और अमित के बीच दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के संबंधों में खटास आ गयी थी और आराधना ने अमित के खिलाफ विभागीय शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर अमित को चेतावनी भी मिली थी । उन्होंने बताया कि शनिवार को स्कूल के रजिस्टर में छुट्टी चढ़ाये जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिस पर अमित ने आराधना पर गोलियां चला दी जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि घटना के बाद अमित मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस दल ने बाद में उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । (सांकेतिक फोटो)
Leave A Comment