पत्थर से कुचल कर की प्रेमिका की हत्या !
ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले के पाली थाना क्षेत्र में डुंगरिया गांव के पास आरोपी ने अपनी अधेड़ उम्र की प्रेमिका की पत्थर से कुचल कर कथित रूप से हत्या कर दी। महिला को बचाने में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पाली क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) श्याम नारायण सिंह ने रविवार को बताया, घटना शुक्रवार शाम की है। डुंगरिया गांव की गौशाला के पास एक महिला और एक पुरुष के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली थी, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गयी। उन्होंने बताया, मृत महिला की पहचान मध्य प्रदेश के मालथौन गांव निवासी मीरा (50) के रूप में हुई है और ललितपुर जिले के मामदा गांव के रहने वाले घायल रतन सिंह यादव का अभी इलाज चल रहा है।
सीओ सिंह ने अब तक की जांच के हवाले से बताया, मध्य प्रदेश के मालथौन गांव की महिला मीरा (50) अपने से 10 साल छोटे प्रेमी अारोपी माखन के साथ पिछले दो साल से रह रही थी। आठ दिन पूर्व दोनों ललितपुर जिले मामदा गांव में रतन सिंह यादव के खेत पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम रतन सिंह यादव के साथ उसी की मोटरसाइकिल में बैठकर मीरा और आरोपी माखन बालाबेहट से वापस मामदा गांव आ रहे थे, तभी डुंगरिया गांव की गौशाला के पास दोनों में विवाद होने लगा। आरोपी माखन ने पत्थर उठाकर उसके (मीरा) चेहरे पर कई वार कर किए, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी। इस दौरान रतन सिंह ने मीरा को बचाने की कोशिश की तो उसे भी पत्थर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और भाग गया। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां मीरा की मौत हो गयी और रतन सिंह का अभी इलाज चल रहा है। आरोपी माखन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Leave A Comment