भाजपा नेता के कार्यालय में शटर तोड़कर चोरी
सोनीपत (हरियाणा)। चोरों ने यहां के महम रोड़ स्थित भाजपा के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजमल शर्मा के ऑफिस का शटर तोड़कर अंदर अलमारी में रखी 12 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।
भाजपा नेता ने चोरी की शिकायत शहरी पुलिस थाने में की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को उनके पास कहीं से 2 लाख 62 हजार रुपये आए थे। उन्होंने उसी दिन इस नकदी में से 2 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किसी को किया और शेष 12 हजार रुपये ऑफिस की अलमारी में ही रखकर किसी काम से रोहतक चले गए। उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन कर कार्यालय का शटर टूटा होने की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। शर्मा के बताया कि चोरों ने पहले लोहे की रॉड से शटर को ऊपर उठाया और उसके बाद अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोडकऱ 12 हजार रुपये की चोरी की। (सांकेतिक फोटो)
Leave A Comment