कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 93.68 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44 हजार 59 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख 39 हजार 866 हो गई है। इस दौरान संक्रमण से 511 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 33 हजार 738 हो गई है।
वर्तमान में पूरे देश में 4 लाख 43 हजार 486 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 93 .68 प्रतिशत पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 41 हजार 24 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक 85 लाख 62 हजार 642 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
भारतीय अनुसंधान चिकित्सा परिषद ने कहा है कि कल कोविड के आठ लाख 49 हजार 596 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक 13 करोड़ 25 लाख 82 हजार 730 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Leave A Comment