दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत
नरसिंहपुर। मप्र के नरसिंहपुर जिले के धोखेड़ा गांव में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक दीवार गिर गई। हादसे में मलबे के नीचे आकर तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्चा घायल हो गया। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कौशल सिंह ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम की है। एक ट्रैक्टर से गांव में कच्ची दीवार को टक्कर लगने से वह गिर गयी। दीवार के मलबे में दबने से चार बच्चे घायल हो गये। इनमें से दो बच्चों की गाडरवारा के अस्पताल में तथा एक बच्चे की नरसिंहपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की आयु 9 से 12 वर्ष के बीच है।
Leave A Comment