सरकार ने देश की संप्रभुता और रक्षा के लिए खतरनाक 43 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को 43 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया। खबर मिली थी कि इन ऐप के जरिए देश की सम्प्रभुता और अखंडता, रक्षा और सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिली व्यापक रिपोर्ट के आधार पर भारतीय यूजर के लिए इन ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले, सरकार ने 29 जून को उनसठ और दो सितम्बर को 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। मोबाइल ऐप पर ये प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के अंतर्गत लगाए गए हैं।
प्रतिबंधित ऐप हैं-
-अली सप्लायरर्स मोबाइल ऐप
-अलीबाबा वर्कबेंच
-अलीएक्सप्रेस - स्मार्टर शौपिंग, बेटर लिविंग
-अलीपे कैशियर
-लालामूव इंडिया - डिलीवरी ऐप
-ड्राइव विथ लालामूव इंडिया
-स्नैक वीडियो
-कैमकार्ड - बिजनेस कार्ड रीडर
-कैमकार्ड - बीसीआर (वेस्टर्न)
-सोल – फॉलो द सोल टू फाइंड यू
-चाईनीज सोशल – फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट
-डेट इन एशिया – डेटिंग एंड चाट फॉर एशियन सिंगल्स
-वीडेट - डेटिंग ऐप
-मुफ्त डेटिंग ऐप - सिंगोल, स्टार्ट योर डेट!
-अडोर ऐप
-ट्रूलीचाईनीज - चाईनीज डेटिंग ऐप
-ट्रूएशियन - एशियन डेटिंग ऐप
-चाइनालव: डेटिंग ऐप फॉर चाईनीज सिंगल्स
-डेटमाईऐज : चैट, मीट, डेट मट्युर सिंगल्स ऑनलाइन
-एशियन डेट: फाइंड एशियन सिंगल्स
-फ्लर्टविश: चैट विथ सिंगल्स
-गाएज ओनली डेटिंग: गे चैट
-टुबिट: लाइव स्ट्रीम
-वीवर्कचाइना
-फर्स्ट लव लाइव- सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन
-रेला - लेस्बियन सोशल नेटवर्क
-कैशियर वॉलेट
-मैगोटीवी
-एमजीटीवी- हुनान टीवी ऑफिसियल टीवी ऐप एपीपी
-वीटीवी - टीवी वर्जन
-वीटीवी – सीड्रामा, केड्रामा एंड मोर
-वीटीवी लाइट
-लकी लाइव-लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
-ताओबाओ लाइव
-डिंगटॉक
-आइडेंटिटी वी
-इसोलैंड 2: एशेज ऑफ़ टाइम
-बॉक्स स्टार (अर्ली एक्सेस)
-हीरोज इवोल्वड
-हैप्पी फिश
-जेलीपॉप मैच-डेकोरेट योर ड्रीम आइलैंड
-मंचकिन मैच: मैजिक होम बिल्डिंग
-कॉन्क्विस्टा ऑनलाइन ढ्ढढ्ढ
---
Leave A Comment