कार नहर में गिरी, महिला की मौत, दो लापता
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को एक कार के नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। पुलिस ने बताया कि कार सवार अन्य महिला को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान आरती के तौर पर हुई जबकि प्रवीण और नितिन कुमार लापता हैं। क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि बचाई गई महिला की पहचान प्रिया के तौर पर हुई है और वे उत्तराखंड के ऋषिकेश से दिल्ली जा रहे थे। तभी यहां गंगनहर में उनकी कार गिर गई। पुरकाज़ी थाना-क्षेत्र के तहत आने वाले काम्हेरा गांव के पास कार के नहर में गिरने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रिया को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि घटना में आरती की मौत हो गई, जबकि प्रिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नितिन कुमार और प्रवीण लापता हैं।
Leave A Comment