टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, गर्भवती की मौत
मथुरा। जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। इस हादसे में गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर के उप जिलाधिकारी क्रांति शेखर सिंह ने बुधवार को बताया, थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बाद निवासी राकेश कुमार (35) मंगलवार को अपनी गर्भवती पत्नी मधु (32) के साथ किसी काम से बाइक पर सवार होकर गांव अगनपुरा गया था और जब वह अपने गांव लौट रहा था, तभी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में बीएसएफ कैम्प के कट के पास पीछे से आए टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया।'' उन्होंने बताया कि हादसे में मधु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे स्वर्ण जयंती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि इस स्थान पर एक माह में यह चौथा हादसा है, आबादी बहुल गांव में पुलिया का निर्माण न होने से इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी देने की मांग की। एसडीएम सदर ने हरसंभव आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी स्तर से सहायता राशि उपलबध करा दी जाएगी।
Leave A Comment