सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
कोटा। राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल और बस के बीच टक्कर हो जाने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। खानपुर थाना के प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बस झालावाड़ से बारां की तरफ जा रही थी, तभी यह घटना बैघरा गांव के निकट करीब शाम सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में करीब पांच साल का एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
Leave A Comment