रिश्वतखोरी के आरोप में पंचायत सचिव मुअत्तल
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिला प्रशासन ने आज मोहम्मदगंज प्रखण्ड के कादलकुर्मी के पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में मुअत्तल कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई उपायुक्त शशि रंजन के आदेश पर की गयी है। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों से द्वितीय किश्त की राशि देने की एवज में ग्यारह हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसके बारे में एक लाभुक सुनील मेहता ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की थी। शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने मामले की जांच करवायी और रिश्वतखोरी की बात सच निकली जिसके बाद उन्होंने पंचायत सचिव को मुअत्तल करने के आदेश दिए।
Leave A Comment