200 रुपये के लिए एक व्यक्ति की हत्या!
अलीगढ़। अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन्स बाजार इलाके में भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक आरोपी ने कथित तौर पर 200 रुपये नहीं देने पर 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी !
पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों का पिता अंसार अहमद सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के शमशाद बाजार में पंचर बनाने की दुकान चलाता था और शनिवार को आरोपी आसिफ नामक ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक शनिवार को आसिफ मोटरसाइकिल मांगने अहमद की दुकान पर आया था, लेकिन अहमद ने उसे मना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी आसिफ दोबारा अहमद की दुकान पर आया, 200 रुपये मांगे, जिसे पीडि़त ने देने से मना कर दिया, इसके बाद आरोपी आसिफ ने जेब से तमंचा निकाला और अहमद के सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी आसिफ वहां खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। (सांकेतिक फोटो)
Leave A Comment