बस और वैन की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन की मौत
कानपुर। कानपुर में जीटी रोड पर स्थित शिवराजपुर कस्बे के पास रविवार की सुबह रोडवेज की बस ने एक वैन को टक्कर मार दी जिससे दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दसे बजे कानपुर से हरदोई जा रही रोडवेज बस ने धमनी निवादा गांव के पास सामने से आ रही वैन में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो महिलाओं और वैन चालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान माया देवी (42), राम कली (39) और वैन चला रहे रिंकू (21) के रूप में हुई है। ये सभी कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि यह घटना शिवराजपुर के धमनी निवादा गांव के पास जीटी रोड पर हुई। सिंह ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत लोगों को बाहर निकाला जिनमें से तीन की जान जा चुकी थी।
Leave A Comment